28 साल पुराने एक मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. मामला सिस्टर अभया मर्डर का है. केरल के तिरुवनंतपुरम की सीबीआई कोर्ट ने अब दो आरोपियों को दोषी ठहराया है. कोर्ट ने अपने फैसले में केरल के एक कॉन्वेंट में नन रहीं सिस्टर अभया की हत्या के लिए एक पादरी और दूसरी नन को जिम्मेदार माना है.
#SisterAbhayCase #KeralaCourt #oneindiahindi